दिल्ली में 4 मंजिला इमारत ढहने से 6 की मौत, 20 घायल

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत के ढहने से छह लोगों मृत्यु हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना करीब रात करीब तीन बजे मिली। इस आधार पर दिल्ली पुलिस के अलावा दिल्ली फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम शक्ति विहार गली नंबर एक स्थित घटना स्थल पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां बाद में छह लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक चार मंजिला इमारत ढहने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुस्तफ़ाबाद में इमारत गिरने की दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राहत एवं बचाव कार्यों में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) और अन्य एजेंसियां जुटी हुई। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर मृतकों और घायल के बारे जानकारी दी है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस के बयान के मुताबिक 19 अप्रैल को लगभग 3:02 बजे गली नंबर 1, शक्ति विहार में एक इमारत के ढहने की सूचना पुलिस स्टेशन दयालपुर को मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि तहसीन, पुत्र यासीन की चार मंजिला इमारत ढह गई थी, जिसमें कथित तौर पर 22 लोग फंसे हुए थे।

बयान में आगे कहा गया है कि एनडीआरएफ, डीएफएस और एम्बुलेंस सेवाओं को तुरंत बुलाया गया और बचाव अभियान शुरू किया गया। अब तक 14 लोगों को बचाया गया है और उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनमें से चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

हादसे में मृतकों की सूची

उत्तर-पूर्वी जिला की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मृतकों में चांदनी (23), रेशमा (38), दानिश (23) और नवेद (17) शामिल हैं। घायलों में 25 माह की चांद, चार माह का शान, दो माह की सान्या, 45 माह का शाहिद, 38 माह की रेहाना,19 माह की नेहा, 45 माह का अहमद, बीस माह के अल्फेज के अलावा 17 वर्षीय आलिया, 15 वर्षीय तनु और 58 वर्षीय जीनत शामिल हैं।