नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार को परामर्श जारी कर अस्पतालों को हर तरह से तैयार रहने को कहा। दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर जारी परामर्श के तहत अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और वैक्सीन की उपलब्धता के लिए तैयारी रखने को कहा गया है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव की ओर से जारी परामर्श में अस्पताल की तैयारियों के लिए कहा गया है जिसमें बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाएं, वैक्सीन उपलब्ध हों। इसके साथ ही, सभी उपकरण जैसे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य मशीनें सही और काम करने की स्थिति में हों।
इसके अलावा स्टाफ को प्रशिक्षित करने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रोजाना इन मामलों की रिपोर्टिंग करने, दिल्ली स्टेट हेल्थ डाटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी जरूरी सूचनाएं रोजाना भेजने, कोविड-19 टेस्टिंग गाइडलाइंस के अनुसार पर्याप्त जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। सभी पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लोक नायक हॉस्पिटल भेजने को कहा है और सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनने के लिए कहा गया है।