अजमेर। जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का प्रतिकार करते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों और उनके ठिकानों को खत्म कर दिया। आतंक को पनाह देने वालों पर यह अभियान में कड़ा प्रहार साबित हुआ।
सेना के इस पराक्रम को नमन करने के लिए अजमेर की मातृ शक्ति, विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने शनिवार शाम बजरंग गढ़ स्थित विजय स्मारक पर सिंदूर शोर्य मातृशक्ति श्रंखला बनाकर सैनिकों का सम्मान किया। यह कार्यक्रम सेना के विजयोत्सव में हमारी भागीदारी का प्रतीक था साथ ही
मातृशक्ति ने सिंदूर शौर्य मातृ शक्ति श्रृंखला बनाकर देश की सेना का धन्यवाद ज्ञापित किया। देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर जवानों तथा पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले 26 मासूम लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मनीषी इंदौरिया व श्वेता जैन ने कहा कि हर परिस्थिति में देश की अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए मातृशक्ति सदैव तत्पर है। ऑपरेशन सिंदूर का सफल नेतृत्व करने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह एवं कर्नल सोफिया कुरैशी की जितनी सराहना की जाए वह कम है। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि जो सिंदूर उजाड़ते हैं, हम न केवल उनको बल्कि उनके आकाओं को भी उजाड़ देते हैं। इस अवसर पर बडी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन अनिता सैन ने किया।