गर्भवती महिलाओं व आमजन को मिलेगी राहत
अजमेर। सीकर, परबतसर और पुष्कर बाइपास सहित जनाना अस्पताल जाने वाले हजारों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अजमेर विकास प्राधिकरण ने लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल सड़क को 6 लेन में बदलने का निर्णय किया है। यह सड़क करीब 20.28 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी। इसमें डामर व सीसी सड़क, नालियां व डिवाइडर बनाएं जाएंगे।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण गर्भवती महिलाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शास्त्री नगर से लोहागल तिराहे तक सड़क सुधारी जा चुकी है। सीकर, परबतसर, नागौर और पुष्कर बाईपास पर आने जाने वाले वाहनों और इस मार्ग पर पड़ने वाले दर्जनों गांवों के लिए भी महत्वपूर्ण रोड है।
अजमेर विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर तकनीकी व वित्तीय स्वीकृति दे दी है। लोहागल तिराए से जनाना अस्पताल तक की यह सड़क 20.28 करोड़ लागत से बनेगी। इसे 6 लेन में विकसित किया जाएगा। इसके तहत करीब 2400 मीटर डामर सडक, 700 मीटर सीसी सड़क, 1200 मीटर डिवाइडर तक 3100 मीटर नाली व नाला का निर्माण होगा। सड़क बनने से इस मार्ग पर बनी विभिन्न कॉलोनियों लोहागल गांव तथा हजारों लोगों को भी राहत मिलेगी।
जयपुर रोड से बस स्टैंड सड़क का होगा कायाकल्प
जयपुर रोड से बस स्टैंड तक सड़क का भी कायाकल्प होने जा रहा है। इस सड़क को भी विकसित कर सौंदर्यीकरण होगा। जयपुर रोड पर अजमेर एंट्री प्लाजा बनेगा जहां भव्य प्रवेश द्वार अजमेर के विकास की कहानी कहेगा।