इंडिगो का विमान चिड़िया से टकराया, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

पटना। बिहार में राजधानी पटना के हवाई अड्डे पर आज सुबह 8.45 पर इंडिगो एयरलाइन्स का विमान उड़ान भरते ही एक चिड़िया से टकरा गया और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

सूत्रों ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद पायलट को विमान के थरथराने का एहसास हुआ। जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग सुरक्षित तरीके से करा दी।

इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6ई 5009 ने बुधवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर पटना से उड़ान भरी थी। पटना हवाईअड्डे के निदेशक केएम मेहरा ने यहां बताया कि जरूरी प्रक्रियाओं का पालन कर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।