पटना। बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी अंचल कार्यालय से जारी एक कुत्ते के आवासीय प्रमाणपत्र को जिला प्रशासन ने आज रद्द कर दिया है।
मसौढ़ी अंचल कार्यालय की ओर से जारी प्रमाणपत्र में नाम-डॉग बाबू, पिता- कुत्ता बाबू, माता- कुटिया देवी, मोहल्ला- काउलीचक, वार्ड नंबर- 15, डाकघर- मसौढ़ी, जिला- पटना और राज्य- बिहार लिखा होने के साथ प्रमाणपत्र के दाहिनी ओर एक कुत्ते की तस्वीर भी लगा दी गई थी।
जारी प्रमाणपत्र पर अंचल कार्यालय के राजस्व पदाधिकारी का डिजिटल सिग्नेचर है। जांच के क्रम में जब इस प्रमाणपत्र का ऑनलाइन नंबर ढूंढा गया तो पता चला कि इसमें दिल्ली की किसी महिला का आधार कार्ड संलग्न करते हुए आवासीय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया गया था।
मामले पर संज्ञान लेते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्थानीय थाने में आवेदक, आईटी सहायक और आवास प्रमाणपत्र जारी करने वाले राजस्व अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही राजस्व अधिकारी को निलंबित करने की अनुशंसा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से की गई है, आईटी सहायक को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया गया है, आवेदक के विरुद्ध पुलिस जांच की जा रही है और जारी प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया है।