पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने खाली नहीं किया सरकारी आवास, लगा 42 लाख रुपए जुर्माना

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे पर सरकारी आवास सतपुड़ा भवन को खाली नहीं करने पर 42 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। गाैरतलब है कि मुंडे ने इस साल 4 मार्च को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था लेकिन अभी तक आवास नहीं खाली किया है।

खाद्य मंत्री छगन भुजबल को यह आवास औपचारिक तौर पर 23 मई को आवंटित किया गया था लेकिन पूर्व मंत्री द्वारा आवास खाली नहीं करने के कारण वह आवास में प्रवेश नहीं कर सके। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जोर देकर कहा कि मुंडे और उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार दोनों ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं। पवार को इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए।

बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख के हत्या के आरोप में मुंडे को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि मुंडे ने अपने कार्यकाल के पांच महीने तक बंगले पर कब्जा बरकरार रखा, जिससे यह विवाद और बढ़ गया।

लोक निर्माण विभाग ने पुष्टि की कि 42 लाख के जुर्माने का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस जुर्माने में कुछ छूट दे सकते हैं, क्योंकि अभी तक श्री भुजबल को आवास नहीं मिल पाया है। इस पर भुजबल ने कहा कि उन्हें बंगला आवंटित हो चुका है लेकिन उनके सहयोगी ने सरकारी आवास को खाली नहीं किया गया है। जैसे ही खाली हो जाएगा वह रहने के लिए चले जाएंगे।