अजमेर। खेल और भक्ति के अनूठा संगम का आभास कराने वाली स्केट्स कावड़ यात्रा का आयोजन भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर की ओर से रविवार सुबह 7 बजे रीजनल चौपाटी से किया जाएगा।
संरक्षक सुरेश गोयल ने बताया कि स्केट्स कावड़ यात्रा का आयोजन का उद्देश्य बच्चों व युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है। स्केट्स कावड़ यात्रा एक अनोखा और रोमांचक आयोजन होगा जिसमें स्केट्स पर सवार होकर बच्चे कावड़ यात्रा निकालेंगे। यह एक आधुनिक और उत्साही तरीका होगा जिसमें बच्चे व युवाओं को अपनी धार्मिक भक्ति और स्केट्स के जुनून एक करना होगा।
कार्यक्रम संयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि स्केट्स कावड़ यात्रा में बच्चे पुष्कर सरोवर के जल से भरी कावड़ कंधों पर लेकर रिजनल चौपाटी से लेकर पुरानी चौपाटी स्थिति शिव मंदिर में जलअभिषेक करेंगे। इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक भक्ति को दर्शाता है, बल्कि स्केट्स के माध्यम से युवाओं को एक स्वस्थ और रोमांचक गतिविधि में शामिल होने का अवसर भी प्रदान करता हैं।
संयोजक संस्कार रमेश चन्द जाजू ने बताया कि यह कार्यक्रम रीजनल चौपाटी से प्रारंभ होकर पुरानी चौपाटी स्थिति शिव मंदिर तक रहेगा, लगभग 200 से अधिक बच्चों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है। स्केट्स कावड़ का बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों में भी उत्साह है। अब तक 150 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं।
स्केट्स कावड़ यात्रा के आयोजन में सुरेश गोयल, कृष्ण गोपाल गोयल, रमेश चन्द जाजू, सोम रत्न आर्य, अनुपम गोयल, मनोज मामनानी, महेंद्र मंडार, किशोर कुमार मारोठिया, पंकज कुमावत, नृसिंह दाधीच, अनुज माथुर, कमलेश जैन, पंकज गर्ग, विनोद शर्मा, प्रिंस टांक, चन्द प्रकाश गुप्ता, चन्द्रभान प्रजापत आदि सदस्य व सहयोगी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।



