राजनांदगांव में ट्रक से टकराई कार, 6 युवकों की मौत, एक घायल

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में सड़क चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार छह युवकों की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश की कार में सात लोग सवार थे, जो इंदौर से राजनांदगांव के रास्ते रायपुर से धार्मिक यात्रा पर ओडिशा जा रहे थे। तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक ब्रेक लगाने से अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ मुड़ गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी।

इस हादसे में छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के मुताबिक नागपुर से राजनांदगांव की ओर आ रही महाराष्ट्र पासिंग अर्टिगा कार में सात लोग सवार थे। कार तेज रफ्तार में थी और अचानक ब्रेक लगने पर चालक का संतुलन बिगड़ गया।

गाड़ी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी युवक कार में ही बुरी तरह फंस गए।

पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में इंदौर निवासी आकाश मोर्या (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34), संजय केसरी सेठी और ओडिशा निवासी बिरनिल शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल चालक सागर यादव, जिला इंदौर, को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।