अजमेर। भारत विकास परिषद की ओर से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल का स्नेहपूर्ण अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर परिषद् के प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की तथा कुलगुरु को परिषद् की विविध गतिविधियों से अवगत कराया।
बैठक के दौरान विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई। कुलगुरु ने परिषद की समाजोपयोगी एवं संस्कारपरक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सकारात्मक कार्यों के लिए विश्वविद्यालय का सहयोग सदैव परिषद के साथ रहेगा।
इस अवसर पर परिषद् के क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण दिलीप पारीक, प्रांतीय संयोजक स्थायी प्रकल्प सुरेश चंद गोयल, शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल, तथा शाखा संयोजक संस्कार रमेश चंद जाजू उपस्थित रहे।