महाराष्ट्र चुनाव के गलत आंकड़े देने के लिए सरकार ने दिया सीएसडीएस को नोटिस

नई दिल्ली। शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि भारतीय सामाजिक अनुसंधान विकास परिषद (आईसीएसएसआर) ने महाराष्ट्र चुनाव के बारे में सोशल मीडिया पर गलत आंकड़े साझा करने पर गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) को नोटिस जारी किया है।

प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच भारतीय प्रबंधन संस्थान विधेयक पर अपनी बात रखते हुए कहा कि विपक्षी सदस्य इसी तरह के आंकड़ों को आधार बनाकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएसडीएस ने निहित स्वार्थों के लिए भ्रम फैलाने के लिए ये आंकड़े साझा किए और इनके गलत पाए जाने पर माफी मांगी है।

प्रधान ने कहा कि इस गैर सरकारी संगठन को शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आईसीएसएसआर से अनुदान मिलता है लेकिन यह अफसोस की बात है कि सरकार से पैसा लेकर देश की संवैधानिक संस्थाओं को ही चुनौती दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि आईसीएसएसआर ने कहा है कि उसने गैर सरकारी संगठन को नोटिस दिया है और इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सीएसडीएस ने महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े कुछ आंकड़े सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में साझा किए थे। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने इसे लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे।