कर्नाटक के बाद लोकसभा और हरियाणा के चुनाव में हुई वोट चोरी का भी पर्दाफाश करेंगे : राहुल गांधी

रीगा(सीतामढ़ी)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक में वोट चोरी का सबूत मिला है जिसकी वजह से उनका गठबंधन बिहार में भारतीय जनता पार्टी तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत का पर्दाफाश करने में सफल रहा और शीघ्र ही पूरे प्रमाण के साथ 2024 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा में हुई वोट चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।

गांधी ने सीतामढ़ी जिले के रीगा ब्लॉक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार जनता की चुनी हुई सरकार नही है और इसका गठन वोट चोरी से हुआ है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के खुलासे के बाद बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने गठबंधन के साथियों के साथ वोटर अधिकार यात्रा निकाली है ताकि प्रदेश में मतदाताओं के अधिकारों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा और हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई वोट चोरी का प्रमाण के साथ खुलासा करेगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जिन 65 लाख लोगों के नाम बिहार की मतदाता सूची से काट दिए गए, उनमें कोई अमीर व्यक्ति नही है और सभी प्रभावित नाम गरीब, वंचित और शोषित लोगो के हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग देश मे लोकतंत्र को खत्म कर राजतंत्र स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमीरों के पास बहुत कुछ होता है लेकिन गरीबो के पास अपनी अस्मिता और हक को बचाने के लिए एक ही साधन है और वह है उनका मताधिकार जिसकी बदौलत मजबूत सरकारे भी गिरा दी जाती हैं।

गांधी ने कहा कि बिहार के लोगों में अन्य राज्यो के मुकाबले राजनीतिक जागरूकता ज्यादा है और उन्हें बेवकूफ बनाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बिहार में यात्रा करते हुए बिहारियों की राजनीतिक प्रतिबद्धता का मैं कायल हो गया हूं और भाजपा जितना भी जोर लगा ले प्रदेश में एक भी वोट चोरी नही होने दिया जाएगा।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महान समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया कहते थे कि वोट का राज, मतलब छोटे का राज अर्थात गरीब, वंचित, शोषित और छोटी जातियों का राज वोट में निहित है। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले दलित और वंचित अश्पृश्य थे और उन्हें समाज मे सम्मान मतदाता अधिकारों के मिलने के बाद ही मिला।

यादव ने कहा कि भाजपा की पूरी राजनीति दंगा फसाद और हिन्दू मुसलमान तक सीमित है और उन्हें पढ़ाई,दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई से कोई लेना देना नही है। राजद नेता ने कहा कि सीतामढ़ी के पड़ोसी जिले चंपारण में प्रधानमंत्री वादा कर गए थे कि सुगौली में चीनी मिल शुरू होने के बाद उसमें निर्मित चीनी की चाय पियेंगे। प्रधानमंत्री पुनः मोतिहारी आ कर गए लेकिन चीनी मिल नही शुरू हुआ।

उन्होंने कहा कि जब 17 महीने तक जब राजद सरकार में थी तब निर्णय ले कर रीगा चीनी मिल को पुनः शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि इस चीनी मिल में काम करने वाले स्थानीय लोगों के वेतन में अभी भी विसंगतियां हैं जिसे सरकार बदलने के बाद दूर किया जाएगा।

यादव ने कहा कि प्रदेश में घूसखोरी और अपराध चरम पर है और सरकार सभी पैमाने पर असफल हो चुकी है।उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खुलासे के बाद बेईमान सरकार को सत्ता से बेदखल करना एक मात्र विकल्प बच गया है।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले)के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बहुत से विदेशी मतदाताओं को हटाने के लिए शुरू हुआ विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) बिना एक भी विदेशी की सूचना के समाप्त हो गया। जिन 65 लाख लोगों के नाम कटे, सभी बिहारी मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीबो, दलितो और प्रवासी बिहारियों के नाम काट दिए गए।

भट्टाचार्य ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों का बिहार में जाल बुना जा रहा है जो बिहारी युवकों को कर्ज के जाल में फंसाती हैं।इससे मजबूर हो कर बहुत से बिहारी युवा प्रदेश छोड़ देते हैं। भाकपा माले नेता ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा पूरे बिहार की परिक्रमा कर रही है ताकि नागरिकों को उनके मतदाता अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई के कई स्तर हैं। मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) से लेकर कलेक्टर तक अपने अधिकार के लिए लड़ना होता है।

भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में शासन की बागडोर नीतीश कुमार के हाथ मे नही है। इसे पीछे से नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला रहे है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार सीमा पार कर गया है जिसका प्रमाण सीएजी की रिपोर्ट से सामने आया 70000 करोड़ का घोटाला है। उन्होंने कहा कि 12 दिनों की यात्रा और लोगों का सरकार के प्रति गुस्सा देख कर स्पस्ट है कि बिहार में सत्ता बदलने वाली है।