प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने यमुनापार के नैनी इलाके में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सेक्स रैकेट बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में संचालित हो रहा था। सेट कस्टमर के मोबाइल पर नई नई लड़कियों के फोटो, वीडियो भेजकर कस्टमर बुलाए जाते थे। विदेश से पढ़ने आए छात्रों को लड़कियां पहुंचायीं जा रही थीं। लंबे समय से शिकायत पुलिस मिल रही थी।
पुलिस को शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर चार युवतियों समेत तीन युवकों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान इलाके में अफरातफरी मच गई। कई लड़कियां मौका पाकर इधर उधर भागती नजर आईं। रात में छापेमारी से अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
सेक्ट रैकेट का खुलासा प्रयागराज के यमुनापार इलाके के नैनी पीडीए कालोनी में पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर चंद्रलोक गेस्ट हाउस में ही चल रहा था। चौकी के पास ही सेक्स रैकेट का चलना पुलिस की कार्यशैली और सतर्कता पर भी सवालिया निशान लगाता है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक इसकी जानकारी पुलिस को पहले से थी लेकिन लड़कियों की आवाजाही और बिना साक्ष्य के पुलिस हाथ डालने से डर रही थी। सटीक मुखबिरी पर पुलिस ने देर रात गेस्ट हाउस के बगल एक बड़े मकान में छापा मारा। कमरों की जांच में पुलिस को चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली, तीन युवक भी पकड़े गए है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवतियों और युवकों को थाने लाया गया है। देर रात तक पुलिस पूछताछ करती रही।