लखनऊ में बस-पानी के टैंकर की भिडन्त, 5 की मौत, 19 घायल

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के गुरुवार शाम के बेता नाला पुल टिकैतगंज के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस पानी के टैंकर से भिड़कर अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 19 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पाते ही पुलिस, दमकल और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। मृतकों में बाबू राम (पीलीभीत), नरदेव (मथुरा), संजीव (बदायूँ), दिलशाद (लखनऊ) और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। घायलों की पहचान कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायल यात्रियों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के लिए कहा। घटनास्थल पर डीएम विशाख जी और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।