अमरोहा। फिल्म में काम दिलाने का लालच देकर युवती से यौन शोषण के आरोपी हरियाणवी फिल्म निर्माता और अभिनेता उत्तर कुमार को अमरोहा के मंडी धनौरा क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मूल रूप से हापुड़ जिले की निवासी युवती ने पिछले दिनो लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया था। पीड़िता का आरोप है कि फिल्मों में काम दिलाने और शादी का झांसा देकर फिल्म प्रोड्यूसर उत्तर कुमार ने न केवल उसका लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया बल्कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पीड़िता ने इस संबंध में गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में 24 जून को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोप है कि थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की थी, बाद में अदालत के आदेश पर 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज़ कर ली गई थी। युवती का आरोप है कि फिल्म निर्माता ने दोस्ती कर शादी करने का झांसा दिया लेकिन उसे न तो फिल्म में मुख्य भूमिका में रोल दिया और न ही शादी की। उल्टे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया। रिपोर्ट दर्ज़ करने के बाद भी जब पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता को मज़बूरी में लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के समीप आत्मदाह करने का फैसला लिया था। मामला सुर्खियों में आने के बाद गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव नीला खेड़ी के जंगल स्थित एक फार्म हाउस में ठहरे उत्तर कुमार को सोमवार सुबह गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे अपने साथ गाजियाबाद ले गई। गौरतलब है कि सात अक्टूबर 1973 को गाजियाबाद में जन्मे उत्तर कुमार हरियाणवी और देहाती फिल्मों के प्रमुख कलाकार और निर्माता हैं।