डीजीसीए ने चारधाम यात्रा के लिए हेलीसेवाओं को फिर से शुरु करने की दी अनुमति

देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2025 पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। मानसूनी बारिश कम होने और मौसम साफ हो जाने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हेलीकॉप्टर सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।

नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में तय किया गया कि चारधाम यात्रा को और सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीजीसीए की टीम ने 13 से 16 सितंबर तक सभी हेलीपैड, हेलीकॉप्टर और ऑपरेटरों की तैयारियों का आकलन किया। जांच के बाद संचालन को हरी झंडी दे दी गई। इसके साथ ही सभी हेलीकॉप्टर कंपनियों और पायलटों को अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के बारे में निर्देश दिए गए हैं।

देहरादून (सहस्त्रधारा) से यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ तक चार्टर सेवाएं उपलब्ध होंगी। गुप्तकाशी, फाटा और सीतापुर क्लस्टर से श्री केदारनाथ हेलीपैड तक शटल सेवाएं चलाई जाएंगी। कुल छह ऑपरेटर गुप्तकाशी, फाटा और सीतापुर से शटल संचालन करेंगे जबकि सात ऑपरेटर देहरादून से चार्टर उड़ानें संचालित करेंगे।

हेलीकॉप्टर में सवार होने से पहले सभी यात्रियों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसमें सीट बेल्ट का सही उपयोग, सुरक्षित चढ़ने-उतरने और आपातकालीन स्थिति में उठाए जाने वाले कदम शामिल होंगे।

गौरतलब है कि इस साल मई-जून में चारधाम रूट पर कई हेलीकॉप्टर हादसे हुए थे, जिसके बाद संचालन को लेकर गंभीर सवाल उठे थे। इसी वजह से डीजीसीए ने इस बार विशेष सुरक्षा उपाय अपनाए गए हैं और यात्रा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।