सबगुरु न्यूज- सिरोही। सांसद खेल महोत्सव को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने जिला विधानसभा एवं मंडल वाइस प्रभारी एवं संयोजक नियुक्त किए गए।
गणपत सिंह राठौर को जिला संयोजक बनाया गया है। वहीं ताराराम माली को सह संयोजक। इसी तरह सिरोही शिवगंज विधानसभा में हंसमुख मेघवाल व विशन सिंह देवड़ा को प्रभारी तथा दिनेश बिंदल को संयोजक, आबू पिंडवाड़ा में नितिन बंसल व रामलाल रानौरा को प्रभारी और नरपत दान चारण को संयोजक, रेवदर विधानसभा में राधिका देवासी को प्रभारी और प्रकाश रावल को संयोजक नियुक्त किया गया।
वहीं सिरोही नगर में राजेंद्र सिंह चौहान,पालड़ी में नरपत सिंह, पोसालिया में हिम्मत दाना,शिवगंज में राजू भाई सोलंकी,कैलाश नगर में प्रताप सिंह ,कालंद्री में नैन सिंह, बरलूट में नारायण सिंह देलदार, कृष्णगंज में हमीरा राम मेघवाल, जावाल में छगन पटेल, भटाना में अजीत सिंह, मंडार में नानाजी राम देवासी, गिरवर में नगाराम देवासी, सियावा में करण मेवाड़ा,रेवदर में अजयपाल सिंह राव, अनादरा में जेताराम चौधरी,आबूरोड में भगवत सिंह परमार, पिंडवाड़ा में जितेंद्र प्रजापत, झाड़ोली में कालूराम माली, आबू पर्वत में मांगीलाल काबरा,सरूपगंज में भुवनेश पुरोहित, नीतोड़ा में निमाराम चौधरी, भाखर में दशरथ सिंह, रोहिड़ा में पवन घांची को संयोजक नियुक्त किया गया।