हादसे होते हैं, लेकिन सरकार को जताना चाहिए कि वो जनता के साथ है

आबूरोड में कार्यकर्ता सम्मेलन में सचिन पायलट के साथ मंचासीन अतिथि

सबगुरु न्यूज-आबूरोड। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आबूरोड के कार्यकर्ता सम्मेलन के भाषण में भी प्रदेश में नकली दवाओं से बच्चों की जान जाने का मुद्दा छाया रहा। पायलट ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे नकली दवाओं से मर गए। आईसीयू में आग लग गई। झालावाड में स्कूल गिरने से बच्चों की जान चली गई। लेकिन, प्रदेश की भाजपा सरकार में कोई जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है।

पायलट ने कहा कि हादसे होते हैं। लेकिन, सरकार का काम है कि वो इन हादसों से पीडित लोगों को ये विश्वास दिलवाए कि वो उनके साथ हर तकलीफ में खडी हुई है। इसके विपरीत सरकार इनका दोष पीडितो ंपर ही मढ देने की परम्परा पर चल पडी है। पायलट ने कहा कि भाजपा के नेता पौन-पौन एक-एक घंटा भाषण देंगे। उसमें बात वो गरीब और आम जनता के हित की करेंगे। लेकिन, जब कलम चलाकर इम्प्लीमेंट करने का समय आता है तो वो उद्योगपतियों के हित में चलाते हैं।

उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी जनता के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए सडकों पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं। केस झेल रहे हैं। भाजपा ने अफवाहों से लोगों के मनों में दूरियां बना दी थी। उन्होंने देश के लोगों के बीच भाजपा के द्वारा बनाई हुई खाई को पाटने के लिए भारत जोडों यात्रा की और इसमें उन्हें जनता का अपार स्नेह मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को रोजगार देने के लिए नरेगा कानून लाई ओर उसे संवैधानिक रूप दियां। ऐसे में भाजपा उसे खत्म तो नहीं कर सकती है लेकिन, इस तरह के नियम बना दिए गए हैं कि काम मिल ही नहीं रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा की सत्ता झूठ की बुनियाद पर खडी हुई है। चुनाव में सांप्रदायिक धु्रवीकरण और झूठे वायदे करके सत्ता में पहुंच जाते हैं और जब वायदे पूरे करने का समय आता है तो जिम्मेदारी से भाग जाते हैं।

भीनमाल के विधायक समरजीत सिंह ने कहा कि पूर्व में भी जब कांग्रेस विपक्ष में थी तो सचिन पायलट ने लोगों के बीच में जा जा कर कांग्रेस के प्रति उनमें विष्वास जताया। कार्यकर्ताओं ने भी अपने स्तर पर कांग्रेस की नीतियों के प्रति जागरूकता फैलाई और कांग्रेस को सत्ता दिलवाई। अब फिर वो दौर आया है कि कार्यकर्ताओं को जनता ेके बीच में जाना होगा। जनता को सुनना होगा।

रानीवाड के विधायक रतन देवासी ने कहा कि कांग्रेस को आदिवासी समुदाय में भरपूर सहयोग मिला। हाथ का निषान पर विष्वास करके वो वोट देते थे और कांग्रेस ने भी सत्ता में आकर उन लोगों के जीवर स्तर को उठाने का काम किया। अब लोग भाजपा के दो साल के ष्षासन से आजीज आ गए हैं। चुनावों को इतजार करते हुए इस सत्ता को उखाड फेंकने का इंतजार कर रहे हैं।

सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढा ने भाजपा और आरएसएस को एकसाथ निषाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को धर्म जाति के नाम पर लडवाने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि आरएसएस षिक्षा के मंदिरों में हथियारों की नुमाइष करती है। उन्होने मौजूद लोगों से पूछा कि वो अपने बच्चों को कॉलेज और विदृयालयों में बेहतर नागरिक बनने के लिए भेजते हैं। भाजपा और आरएसएस उन कैम्पसों को गुडागर्दीं को प्रदर्षन स्थल बनाने में लगी है ंऔर कांग्रेस के युवा नेताओं का इस पर आपत्ति जताने पर गुडागदी पर उतारू हो रही है।

पूर्व जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया ने कहा कि सचिन पायलट के सिरोही के दौरे ने यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोष भर दिया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता तीन साल बाद आने वाले चुनावें की तैयारी में जुटकर फिर से कांग्रेस की वापसी करवाने को उत्सुक हैं। जनता को सांसद पद की पूर्व प्रत्यशी संध्या चैधरी, पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, आबूरौड के प्रधान लीलाराम गरासिया, सीडब्ल्यूडी आदि ने भी संबोधित किया।