राजस्थान हाई कोर्ट को बम धमकी, परिसर खाली कराया गया

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में शुक्रवार को दोपहर ई-मेल के जरिए बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही परिसर में तैनात पुलिस ने तुरंत सभी न्यायाधीशों, वकीलों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही देर में मुख्य भवन, अतिरिक्त भवन, रजिस्ट्री और कैंटीन सहित पूरे परिसर को खाली करा दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के दल मौके पर पहुंचे और सघन तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा कारणों से उच्च न्यायालय के सभी मुख्य द्वार बंद कर दिए गए और आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी गई।

सूत्रों ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की साइबर विशेषज्ञ ई-मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस और उसके स्थान का पता लगाने में जुटे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। अब तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। एहतियातन अदालतों में चल रही सभी सुनवाइयां स्थगित कर दी गईं और मामलों को अगले आदेश तक टाल दिया गया है।