आबूरोड। सिरोही जिले की आबूरोड तहसील के समीपवर्ती आदिवासी गांव सांगणा के स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे समय से ताला लगा हैं। जिसके चलते आदिवासी स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम हैं। ऐसे में उन्हें उप जिला चिकित्सालय व निजी चिकित्सालय की शरण लेने पर विवश होना पड़ रहा है।
राज्य सरकार सुदूर आदिवासी अंचलों व ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के प्रयास कर रही है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी सरकार के मंसूबों पर पलीता लगा रहे हैं। इसकी बानगी आदिवासी क्षेत्र सांगणा गांव में देखने को मिली। जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से बंद पड़ा है। रखरखाव के अभाव में भवन जर्जर होने के कगार पर पहुंच चुका है। चारों तरफ गंदगी व धूल व्याप्त है।
वहीं स्वास्थ्य केंद्र का बिजली कनेक्शन भी कट चुका है। चिकित्सा सुविधा के लिए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि उसे स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कार्मिक कभी-कभी आता है। लेकिन, पिछले कई माह से स्वास्थ्य उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है। जिसके चलते उन्हें कोसों दूर स्थित उप जिला चिकित्सालय व निजी चिकित्सालयों की शरण लेने को विवश होना पड़ रहा है। इस बारे में चिकित्सा महकमें के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। इस पर उन्होंने प्रभावी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।



