रतलाम में लव जिहाद का मामला उजागर, नाबालिग छात्रा को दे रहा था प्रताड़ना

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के नामली क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक नाबालिग स्कूली बालिका को लगातार दोस्ती और संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। हैरानी की बात यह है कि आरोपी की बहन भी इस षड्यंत्र में शामिल थी और वह अन्य बालिकाओं पर भी अपने भाई से दोस्ती करने का दबाव बनाती थी। बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई-बहन को पकड़ा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नामली निवासी आरोपी मुबारिक शाह नाबालिग छात्रा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। उसकी नाबालिग बहन भी इस पूरे प्रकरण में सहयोग कर रही थी। वह पहले लड़कियों से दोस्ती करती और बाद में उन्हें अपने भाई से जुड़ने के लिए प्रलोभन और दबाव देती थी।

मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली, जिन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के मोबाइल से कई अन्य हिंदू लड़कियों के नंबर भी बरामद किए गए हैं। नामली पुलिस ने आरोपी मुबारिक शाह और उसकी बहन के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।