प्रियंका चोपड़ा ने आगामी फिल्म वाराणसी का टीजर किया साझा

नई दिल्ली। एसएस राजामौली की आगामी फिल्म ‘वाराणसी’ का टीजर दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रहा है।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर टीज़र का एक छोटा सा क्लिप साझा किया है, जिससे प्रशंसकों को राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म की एक क्षणिक लेकिन प्रभावशाली झलक मिलती है। इस फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में ग्लोबट्रॉटर के नाम से आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान इस फिल्म के शीर्षक का आधिकारिक तौर पर अनावरण किया गया। यहीं टीज़र को एक विशाल स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया।

इस फुटेज में प्रशंसकों को रुद्र के रूप में महेश बाबू की पहली झलक देखने को मिली, जिसमें उन्हें एक बैल की सवारी करते हुए खून से सने त्रिशूल को पकड़े हुए दिखाया गया है। प्रियंका चोपड़ा ने क्लिप साझा करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक झलक है, फिर भी बहुत कुछ है।

शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में प्रियंका भी सुर्खियों में रहीं। वह एक शानदार लहंगा-साड़ी पहने हुए नजर आईं, जिसके साथ एक नेकलेस, मांग टीका, ब्रेसलेट और कमर पर बेल्ट ने उन्हें और आकर्षक बना दिया। ‘वाराणसी’ में प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी का किरदार निभाएंगी, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन कुंभा की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म संक्रांति 2027 को रिलीज़ होने वाली है।