उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से करीब 75 लाख रूपए मूल्य की हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने शुक्रवार को बताया कि थानाधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने गुरूवार रात डाकनकोटडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के आगे नाकाबन्दी के दौरान प्रतापनगर की तरफ से आए एक ट्रक को रूकवाकर उसकी तलाशी ली तो ट्रक में कोयले जैसे चुरानुमा पदार्थ से भरे प्लास्टिक के 500 मिले।
उन्होंने बताया कि कट्टों को हटाकर देखा गया तो नीचे चंडीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। इनकी अनुमानित कीमत 75 लाख रूपए आंकी गई है। गोयल ने बताया कि पुलिस ने ट्रक में सवार बालोतरा जिले के बायतु थाना क्षेेत्र के माघवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।



