ट्रम्प की पूर्व सहयोगी ग्रीन ने राष्ट्रपति के साथ झगड़े के बाद की कांग्रेस से इस्तीफा देनी की घोषणा

वाशिंगटन डीसी। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व सहयोगी मार्जोरी टेलर ग्रीन ने शुक्रवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति के साथ झगड़े के बाद वह अमरीकी कांग्रेस में अपनी जॉर्जिया सीट से इस्तीफा दे रही हैं।

ग्रीन के इस कदम से एक स्पेशल चुनाव होगा और सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के अंदर हडकंप मच सकता है। अमरीका के जॉर्जिया से प्रतिनिधि सभा की सदस्य ग्रीन जनवरी में संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी।

ग्रीन ने सोशल मीडिया एक्स मंच (पूर्व मेंं ट्विटर) पर एक बयान में कहा कि मेरे पास बहुत ज़्यादा आत्म-सम्मान और गरिमा है, मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करती हूं और नहीं चाहती कि मेरे प्यारे जिले को मेरे खिलाफ एक दर्दनाक और नफ़रत भरी आवाज झेलनी पड़े, जिसके लिए हम सबने लड़ाई लड़ी, सिर्फ़ इसलिए कि मैं अपना चुनाव लड़ूं और जीतूं, जबकि रिपब्लिकन शायद मिडटर्म हार जाएंगे।

ग्रीन के इस्तीफे का मतलब है कि उनकी सीट के लिए एक स्पेशल चुनाव कराना होगा क्योंकि अमरीकी कांग्रेस में किसी सीट को किसी गैर-चुने हुए व्यक्ति से अस्थायी रूप से भरने का कोई नियम नहीं है। उन्होंने जिस मध्यावधि का ज़िक्र किया, वह अमरीकी हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स यानि की अमरीका की कांग्रेस का निचले सदन के सदस्य चुनने के लिए प्रेसिडेंसी के बीच में होने वाला रेगुलर दो साल में होने वाला चुनाव है। अगला मध्यावधि नवंबर 2026 में हैं।

ग्रीन ने ‘सोशल मीडिया’ पर साझा किए गए करीब 10 मिनट के वीडियो में कहा कि उन्हें वाशिंगटन डीसी में हमेशा से ही तिरस्कृत किया गया है और वह कभी वहां के अनुसार नहीं ढल पाईं।

ग्रीन ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइल पर ट्रम्प के रुख के साथ-साथ विदेश नीति और स्वास्थ्य देखभाल को लेकर उनकी आलोचना की थी। इसके बाद उनका हाल के महीनों में अमरीकी राष्ट्रपति के साथ सार्वजनिक विवाद हुआ था। अमरीकी राष्ट्रपति ने ग्रीन को गद्दार और सनकी कहा था।

उन्होंने कहा था कि ग्रीन जब अगले वर्ष दोबारा चुनाव लड़ेंगी तो वह उनके खिलाफ खड़े होने वाले उनके प्रतिद्वंद्वी का समर्थन करेंगे। अमरीकी सांसद ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि सांसद के रूप में उनका अंतिम दिन पांच जनवरी 2026 होगा। अमरीका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने ग्रीन की इस घोषणा पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।