जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहां बारां जिले के अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन ‘भाया’ को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।
देवनानी ने विधानसभा में अपने कक्ष में जैन को शपथ दिलाई। जैन ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ हिंदी में ली। देवनानी ने नवनिर्वाचित विधायक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली, विधानसभा में विपक्ष के उपनेता रामकेश मीणा, विधायक अशोक चांदना, विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि गत 11 नवंबर को हुए अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जैन सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोरपाल सुमन को हराकर विधायक निर्वाचित हुए। जैन चौथी बार विधायक बने हैं और इससे पहले वह 2003 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे और इसके बाद वह तीन बार कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में विधायक बने। वह मंत्री भी रहे हैं।



