हरमनप्रीत कौर बनीं पंजाब नैशनल बैंक की नई ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और विश्व कप विजेता हरमनप्रीत कौर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर बनी हैं।

पीएनबी के कॉर्पोरेट कार्यालय में बैंकिंग ऑन चैंपियंस की व्यापक थीम के तहत आयोजित एक समारोह में ब्रांड एंबेसडर के रूप में उन्हें अनुबंधित किया गया। इस मौके पर अपनी नई जिम्मेदारी की शुरुआत पर हरमनप्रीत ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू, पीएनबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक चंद्र के साथ मिलकर बैंक के चार वित्तीय उत्पादों का अनावरण किया।

इन उत्पादों में पीएनबी रूपे मेटल क्रेडिट कार्ड लग्जरा, पीएनबी वन 2.0, डिजी सूर्य घर और आईआईबीएक्स पोर्टल पर पीएनबी की ऑनबोर्डिंग शामिल हैं। नागराजू ने कहा कि हरमनप्रीत कौर ने पहली बार महिला क्रिकेट टीम को विश्वकप में जीत दिलाकर भारत को गौरवान्वित किया है और लाखों युवा महत्वाकांक्षी लोगों को प्रेरित किया है। उन्होंने बुलियन ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए पीएनबी को आईआईबीएक्स पर ऑनबोर्ड किए जाने पर भी अपनी खुशी व्यक्त की।

हरमनप्रीत ने पीएनबी के साथ नए अवसर को अविश्वसनीय बताते हुए कहा कि बैंक ने देश की पीढ़ियों को उनकी वित्तीय आकांक्षाओं को साकार करने में सहायता की है, और लोगों, विशेषकर महिलाओं और युवा प्रतिभाओं को सशक्त बनाने की उसकी प्रतिबद्धता उनके दिल को छूती है।

चंद्र ने कहा पीएनबी परिवार में हरमनप्रीत का स्वागत करते हुए कहा कि बैंक के इतिहास में पहली बार एक महिला ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। उनका नेतृत्व, जुझारूपन और उत्कृष्टता की सतत तलाश बैंक के लोकाचार को दर्शाती है।