घने कोहरे के चलते सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल का हेलिकॉप्टर डीग में उतर नहीं सका

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर सम्भाग में सोमवार को सुबह घने कोहरे की वजह से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हेलिकॉप्टर डीग जिले के पेठा में नहीं उतर पाया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपने जन्मदिन के मौके पर भजनलाल परिवार के साथ भरतपुर-मथुरा सीमा पर पूंछरी का लौठा में दर्शन करने के लिए सुबह जयपुर से रवाना हुए थे। कोहरे के चलते दृश्यता कम होने से हेलिकॉप्टर को उत्तरप्रदेश के आगरा हवाई अड्डे पर उतारा गया जहां करीब डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद भजनलाल आगरा से पूंछरी के लौठा के लिए रवाना हुए।

सू्त्रों ने बताया कि इसके बाद हेलिकॉप्टर करीब तीन घण्टे की देरी से दोपहर दो बजे पूंछरी के लौठा में उतर सका। पूंछरी के लौठा पहुंचकर भजनलाल ने पत्नी गीता और बेटा अभिषेक के साथ श्रीनाथजी और पूंछरी के लौठा में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना हो गए।