अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित किए जा रहे विराट हिन्दू सम्मेलनों की श्रृंखला में सोमवार को मित्र नगर बस्ती क्षेत्र स्थित किसान समारोह स्थल में सोमवार को सर्व समाज की ओर से हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता नरेंद्र सिंह राठौड़ ने संगठित होकर सर्व हिंदू समाज को आगे बढ़ने व अपनी संस्कृति व सभ्यता को विश्व पटल तक पहुंचने का आवाहन किया। रामदेव मंदिर महंत लक्ष्मीकांत दादी, शिक्षिका कुसुम सेठ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
मातृ शक्ति द्वारा भजन कीर्तन और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अंत में काशी विश्वनाथ मंदिर में महा आरती के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया।
सर्व समाज हिंदू सम्मेलन में संचालन समिति सदस्य भोलानाथ आचार्य, मोहन कोटवानी, कुमार लालवानी, लक्ष्मण सिंह चौहान, राकेश शर्मा, एमटी वाधवानी, राजेंद्र मुरजानी, काशी विश्वनाथ मंदिर समिति, रामेश्वर मंदिर समिति, चट्टानेश्वर मंदिर के समिति सदस्यों ने भागीदारी निभाई।





