पुणे में 11 साल के पुत्र की हत्या के आरोप में मां अरेस्ट

1

पुणे। पुलिस ने पुणे जिले के वाघोली इलाके में घरेलू विवाद के बाद 11 वर्षीय पुत्र की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में मां को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी सोनी संतोष जयभाई का सोमवार सुबह पति संतोष जयभाई से किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद उसने कथित तौर पर अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में साईराज संतोष जयभाई (11) की मौत हो गई, जबकि बेटी धनाश्री जयभाई घायल हो गईं। घायल बेटी का उपचार पास के अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दंपती के बीच किसी बात को लेकिर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद महिला ने कथित तौर पर दोनों बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने दोनों बच्चों को तुरंत पास के अस्पताल ले गये। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने साईराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल धनाश्री का फिलहाल चिकित्सा उपचार चल रहा है। वाघोली पुलिस थाना टीम ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।