अजमेर : 18 लाख रूपए की डकैती के मामले में फरार आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मांगलियावास थाना पुलिस ने पांच जून को दर्ज कराई गई 18 लाख रुपए की डकैती के मामले में फरार मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बबलू काठात (18) निवासी भीमगढ़ पुलिस थाना रास जिला पाली है। प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार मुल्जिमान से पुराना स्क्रैप तथा 18 लाख रुपए के संपूर्ण माल में से 15 लाख का माल बरामद हो चुका है। शेष माल के बरामदगी के प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि आज गिरफ्तार आरोपी बबलू काठात से पूछताछ की जा रही है।

पानी में डूब जाने से दो बच्चों की मौत

अजमेर जिले के मसूदा उपखंड के ग्राम किशनपुरा हडेडा स्थित पौंड के पानी में डूब जाने से दो बच्चों की अकाल मौत हो गई। मसूदा पुलिस थाना सूत्रों के अनुसार दोनों बच्चे अपनी मां के साथ खेत पर थे तभी पहले एक बच्चा और फिर उसे बचाने के चक्कर में दूसरा बच्चा भी पानी में चला गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

मृतक बच्चों में नादिरा मंसूरी (8) तथा रेहान (10) है जिन्हें पौंड के पानी से बाहर निकालने के बाद सीएचसी मसूदा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।

अजमेर में लैपर्ड सवारी संरक्षित क्षेत्र होगा विकसित

अजमेर में नए पर्यटन स्थल के रूप में ग्राम काजीपुरा वन्य क्षेत्र में श्री गंगा भैरव घाटी लैपर्ड सवारी संरक्षित क्षेत्र विकसित किए जाने का रास्ता साफ हो गया है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की पहल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना का अनुमोदन कर वन विभाग को योजना बनाने के निर्देश दिए जिस पर आज मुख्य वन संरक्षक शारदा प्रताप सिंह ने जयपुर की झालाना डूंगरी की तर्ज पर योजना को अंतिम रूप दिया और क्षेत्र का मौका मुआयना भी किया। वन विभाग की ओर से करीब पांच हजार हेक्टेयर भूमि पर बनने जा रहे इस नवीन पर्यटन स्थल पर 425 लाख रुपए का खर्च संभावित है।