आरपीएससी के जरिए हो राजस्व न्यायालयों में सदस्यों की नियुक्तियां

अजमेर। अभिभाषक सामाजिक जीवन स्तरोन्न्यन व शिक्षार्थ सहकारी समिति लिमिटेड के तत्वावधान में सोमवार को राजस्थान राजस्व बार एसोसिएशन अजमेर के हॉल में राजस्व मण्डल में सदस्य (मेम्बर्स) की पात्रता के सम्बन्ध में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में सर्वसम्मति से यह विचार आया कि राजस्व न्यायालयों में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए राजस्थान राजस्व न्यायिक सेवा का प्रावधान करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती की जानी चाहिए।

संगोष्ठी की परिचर्चा में राजस्व बार के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बरार, वरिष्ठ अधिवक्तागण दुनीचन्द ढिढारिया, ओंकार लाल दवे, योगेन्द्र सिंह शक्तावत, विरेन्द्र सिंह राठौड, वीपी सिंह राजावत, राकेश जी अरोडा, पुष्पेन्द्र सिंह, शान्तिप्रकाश ओझा, अजीत लोढा, घनश्याम सिंह लखावत, विजय दिवाकर, धर्मेन्द्र टांक, राजेन्द्र पी चौधरी, जयप्रकाश शर्मा ने सुझाव रखे।

समिति ने यह निर्णय लिया कि उक्त विचार संगोष्ठी में आए समस्त विषय के बारे में उचित नियम, विचार, प्रस्ताव व सुझाव राज्य सरकार को भेजे जाकर उन पर सभी स्तर पर वार्ता के लिए सुझाव प्रेषित किए जाएंगे। संगोष्ठी में समिति के सदस्य सहित 53 अधिवक्तागण उपस्थित रहे। संगोष्ठी के अन्त में समिति के अध्यक्ष बसन्त कुमार विजयवर्गीय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।