अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की अजमेर ईकाई की बैठक

अजमेर। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला शाखा अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक श्री बाबा रामदेव मंदिर कोटड़ा पर मुख्य संरक्षक चांदकरण अग्रवाल के सान्निध्य तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से गणगौर महोत्सव पर सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम आयोजित किए जाने एवं अयोध्या यात्रा के बारे में विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अप्रेल को गणगौर महोत्सव पर समाज की महिलाओं के लिए सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम जनकपुरी गंज, अजमेर में आयोजित किया जाएगा, जिसका शुल्क 6100 रुपए प्रत्येक उद्यापन करने वाले से लिया जाएगा इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सतीश बंसल व सहसंयोजक माधुरी कंदोई होंगे।

इसी प्रकार संस्था के बैनर पर अग्र बंधुओ को मार्च के तृतीय अथवा चतुर्थ सप्ताह में बस द्वारा (केवल एक बस) अयोध्या धाम की यात्रा पर भी ले जाने का निर्णय लिया गया। इस यात्रा का कार्यक्रम, तिथि एवं व्यवस्था तय करने के लिए संस्था के मुख्य संरक्षक चांदकरण अग्रवाल, धनेश गोयल (महासचिव), सुरेश चंद अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), शैलेन्द्र अग्रवाल (यात्रा संयोजक) व शिव शंकर अग्रवाल (यात्रा संयोजक) को सौंपा गया है।

सभा में सुशील बंसल, देवेंद्र गुप्ता, बालकिशन मित्तल, प्रमोद डीडवानिया, राजेश गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल, रूपनारायण गोयल ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। घनश्याम दास अग्रवाल, सुरेशचंद अग्रवाल, चंद्र नारायण अग्रवाल, सुशील कंदोई, मुक्तिराम बीकानेरिया, त्रिलोक चंद अग्रवाल, विष्णु अवतार गोयल, मदन गोपाल आदि का भी सक्रिय सहयोग रहा। महासचिव धनेश कुमार गोयल ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।