अमरीका में दोहरे गर्भाशय वाली महिला ने दिया जुड़वां बच्चियों को जन्म

वाशिंगटन। अमरीका में अलबामा प्रांत की दो गर्भाशयों वाली 32 वर्षीय महिला ने दोनों गर्भाशय में अलग-अलग दिनों में जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। महिला का नाम केल्सी हैचर है, जिन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट ‘डबल्यूहैचलिंग्स’ पर इसकी जानकारी दी।

मसाज थेरेपिस्ट केल्सी ने अपने पोस्ट में लिखा कि हमारे चमत्कारिक बच्चे पैदा हुए। उनकी पहली बेटी रॉक्सी लैला का जन्म मंगलवार की रात को हुआ और दूसरे रेबेल लेकन का बुधवार की सुबह को हुआ। प्रत्येक का वजन सात पाउंड (3.2 किलोग्राम) से अधिक था।

डॉक्टरों ने क्रिसमस के दिन बच्चे के पैदा होने की तारीख का अनुमान लगाया था, लेकिन 39 सप्ताह में दोनों बच्चों का जन्म हुआ। मां और बेटियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। केल्सी ने आगामी दिनों प्रसव के बारे में विवरण साझा करने का वादा किया है।

उन्होंने कहा कि उन्हें 17 साल की उम्र से पता था कि उसे दुर्लभ जन्मजाम ‘गर्भाशय डिडेल्फ़िस’ है, एक दुर्लभ जन्मजात स्थिति जो लगभग 0.3 प्रतिशत महिलाओं को प्रभावित करती है। ऐसे मामलों में प्रत्येक गर्भाशय में केवल एक अंडाशय और एक फैलोपियन ट्यूब होता है।

गत मई में आठ सप्ताह की नियमित अल्ट्रासाउंड यात्रा के दौरान केल्सी को पता चला कि इस बार उसके दोनों गर्भाशय में एक-एक भ्रूण मौजूद है।