शिक्षकों पर कथित अपमानजनक टिप्पणी की कि निंदा, दिया जाएगा ज्ञापन

आबूरोड में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक में उपस्थित शिक्षक।

सबगुरु न्यूज- आबूरोड। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आबूरोड की बैठक उपशाखा अध्यक्ष परबत सिंह देवड़ा की अध्यक्षता में मानपुर स्थित दादू दयाल आश्रम में संपन्न हुई। इसमें शिक्षकों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी का स्टेट्स लगाने वाले सरकाररी कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की पर चर्च हुई।

उपशाखा मंत्री प्रभुलाल मीणा ने बताया कि हाल ही में व्हाट्सएप स्टेटस पर कथित रूप से एक सरकारी कार्मिक के द्वारा शिक्षक समाज को अपमानित और उद्वेलित करने वाली टिप्पणियों की बैठक में भर्त्सना की गई। इस तरह की टिप्पणी शिक्षक समाज को अपमानित करने वाली टिप्पणियों से संपूर्ण शिक्षक समाज आहत हुआ है। संगठन ने बैठक में निर्णय लिया कि अपमान जनक टिप्पणियां करने वाले कार्मिक के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई हेतु उपखंड अधिकारी आबूरोड को ज्ञापन दिया जाएगा।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आबूरोड के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को उपशाखा अध्यक्ष परबतसिंह देवड़ा के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय आबूरोड के बाहर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी आबूरोड को ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रकट करेगा। बैठक में संभाग संगठन मंत्री सतीश शर्मा, जिलामंत्री डूंगर सिंह देवड़ा, भगवान सिंह महावर प्रधानाचार्य,अतिरिक्त जिलामंत्री ज्योतिर्मय शर्मा, धर्मवीर सिंह चौधरी, संजय झवेरी, विजय नागौरा, राजेश शर्मा,अयूब बागवान , मानसिंह चौधरी आदि उपस्थित थे।