अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, निकम्मी और भ्रष्ट बताया

नसीराबाद। नसीराबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा के पक्ष में आमसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए उसे भ्रष्ट और निकम्मी बताया। उन्होंने कमल के फूल पर निशान लगाकर राज्य में कमल के फूल की सरकार बनाने की आम जनता से अपील की।

शुक्रवार शाम 5:40 बजे सभा स्थल पर पहुंचकर शाह ने सबसे पहले ब्रह्मा जी के मंदिर को प्रणाम करते हुए पृथ्वीराज चौहान और राजगढ़ धाम में विराजे देवताओं को प्रणाम कर अपना उद्बोधन प्रारंभ किया। शाह ने नसीराबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और जनता में इसके खिलाफ आक्रोश भरा हुआ है। इसका जवाब जनता 3 दिसंबर को देगी जब राजस्थान में कमल के फूल की सरकार बनेगी।

गृहमंत्री ने बताया की वर्ष 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने राज्य के विकास के लिए 1 लाख 60 हजार करोड रुपए भेजे। किंतु 2014 से 2023 तक मात्र 9 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने राजस्थान के विकास के लिए कुल 14 लाख 71 हजार करोड रुपए भेजे और राज्य का विकास करवाया।

शाह ने गत 5 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे घोटालों का विवरण बताते हुए कहा कि प्रत्येक साल राज्य की कांग्रेस सरकार ने कोई ना कोई बड़ा घोटाला किया है जिसका परिणाम यह है कि आज राजस्थान में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही किसी तरह का कोई विकास कार्य हो रहा है।

पेपर लीक मामले में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने तो रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इसलिए अब राज्य की जनता ने भी पेपर लीक कर दिया है और बता दिया है कि आगामी 3 दिसंबर को आने वाले परिणामों में कमल का फूल खिलकर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी।

गृहमंत्री शाह ने अपने 30 मिनट के संबोधन में केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तथा राज्य सरकार के भ्रष्ट रवैये और तानाशाही की चर्चा की साथ ही उन्होंने बताया कि यदि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनती है तो वह मात्र 450 रुपए में गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे।

शाह के पहुंचने से पहले ही सभा स्थल पूरी तरह से भर चुका था। लोगों को खड़े खड़े ही उनका भाषण सुनना पड़ा। संबोधन के दौरान बार-बार मोदी और शाह के समर्थन में नारे लगते रहे। शाह ने स्थानीय भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा को वोट देने की अपील करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम से अपना संबोधन समाप्त किया। इसके बाद वे अजमेर में होने वाले रोड शो के लिए वह रवाना हो गए।

बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में अमित शाह का अजमेर में रोड शो