बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में अमित शाह का अजमेर में रोड शो

अजमेर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार को अजमेर में रोड शो किया।

शाह रोड शो के लिए शाम साढ़े छह बजे राजकीय महाविद्यालय में रथ में बैठने पर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार वासुदेव देवनानी एवं अनीता भदेल ने उनका स्वागत किया। शाह के रथ में बैठकर रोड शो के लिए निकलने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय का नारे लगाए। रैली डीएवी स्कूल गोल चक्कर पहुंची तो वहां पर शहरवासियों ने गुलाब के फूलों की बरसात कर उनका स्वागत किया।

मार्ग में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं मोदी मोदी के नारे लगाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रहे थे। केसरगंज क्षेत्र में घरों की छतों और बॉलकानी से महिलाएं और बच्चों ने पुष्पवर्षा कर शाह का स्वागत किया। इस दौरान रथ में अमित शाह के साथ देवनानी एवं भदेल, जिलाध्यक्ष रमेश सोनी व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सवार थे।

पूरे मार्ग में ढोल बाजे बजते रहे। शाह ने लोगों को अपनी बात कहने के लिए डीजे बंद कराया और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने की बात कहते नजर आए आमजन का अभिवादन स्वीकार किया। शाह ने रथ से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया और केंद्र सरकार की जनपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार को उखाड़ने के लिए प्रदेश के लोग पांच साल का इंतजार कर रहे थे ज्योंहि पांच साल पूरे हो गए लोग गहलोत सरकार को उखाड़ फैकने और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाकर कमल का फूल खिलाने के लिए उत्सुक है।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 50-50 लोगों से जनसम्पर्क करे, फोन पर बात करें और सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे तो अजमेर में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है।