अमृतपाल सिंह अपनी सेना तैयार कर रहा था : पंजाब पुलिस

खन्ना। ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह पृथक खालिस्तान बनाने के लिए सशस्त्र संघर्ष के लिए अपनी आनंदपुर खालसा फौज (एकेएफ) बना रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खन्ना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने शुक्रवार को यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि बुधवार को गिरफ्तार अमृतपाल के गनर तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाका से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि तेजिंदर पर अमृतपाल की सुरक्षा का जिम्मा था और वह उसकी क्लोज प्रोटेक्शन टीम का हिस्सा था। वह एकेएफ का सदस्य भी था, जो अमृतपाल बना रहा था।

पुलिस के अनुसार तेजिंदर अमृतपाल के संपर्क में बिक्रमजीत सिंह खालसा के ज़रिएआया, जिससे वह दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान मिला था। पांच महीने पहले वह जल्लूपुर खेडा भी गया था और अमृतपाल का उसे गनर बनाया गया था। पुलिस के अनुसार तेजिंदर को एकेएफ मार्क वाले हथियार दिए गए थे और अमृतपाल के गांव में फायरिंग रेंज पर नियमित फायरिंग प्रैक्टिस होती थी।