आन्ध्र प्रदेश के नेल्लोर में सड़क दुर्घटना, सात की मौत

नेल्लोर। आन्ध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के मुसुनुरु गांव में शनिवार तड़के तीन वाहन आपस में टकराने से सात लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब एक बस चेन्नई से हैदराबाद जा रही थी। तभी मुसुनुरु टोल प्लाजा पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। उसी दौरान, तेज रफ्तार से आ रही एक निजी ट्रैवल्स बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बस में सवार चार यात्रियों, दो ट्रक चालक और निजी बस चालक की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों को कवाली और नेल्लोर के जीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नज़ीर ने शनिवार तड़के नेल्लोर जिले के कवाली-मुसुनुरु टोल प्लाजा के पास हुई सड़क दुर्घटना पर दुख और गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

विधायक प्रताप रेड्डी ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। दुर्घटना के बाद चेन्नई-कोलकाता राजमार्ग के दोनों ओर लगभग तीन किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे। पुलिस ने खराब वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। मृतकों की पहचान जारी है।