केरल में यौन उत्पीड़न मामले में फरार कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ एक और शिकायत

तिरुवनंतपुरम। केरल में यौन उत्पीड़न के एक मामले में फरार चल रहे निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल के मामले में केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) ने राज्य पुलिस प्रमुख रावदा ए चंद्रशेखर (डीजीपी) को यौन उत्पीड़न की एक नई शिकायत भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया है।

यह कदम केरल पुलिस के तीव्र प्रयासों के बीच उठाया गया है जिसने राज्यव्यापी एवं अखिल भारतीय स्तर पर लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने निगरानी तंत्र को मजबूत करते हुए सभी हवाई अड्डों को सतर्क किया है तथा भगोड़े विधायक का पता लगाने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय कर रही है।

हालिया शिकायत के अनुसार बेंगलूरु की 23 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि ममकूटाथिल ने पहले उससे ऑनलाइन संपर्क किया, बार-बार बातचीत कर उससे संपर्क स्थापित किया और अंततः शादी का झूठा आश्वासन देकर उसका विश्वास प्राप्त किया और यौन उत्पीड़न किया। अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि गर्भवती होने के बाद उसे धमकी देकर गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया, जिससे उसे गंभीर शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक आघात पहुंचा।

महिला ने कानूनी प्रक्रिया के जरिये मामला आगे नहीं बढ़ाने का फैसला करते हुए केपीसीसी से शिकायत की। शिकायत केपीसीसी नेतृत्व, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सनी जोसेफ भी शामिल हैं को प्राप्त हुई, जिन्होंने इसकी जांच की और औपचारिक रूप से इसे डीजीपी को सौंपकर विस्तृत एवं निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया।

यह घटनाक्रम राहुल ममकूटथिल से जुड़े विवाद में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। अगस्त 2025 में इसी तरह का आरोप सामने आने के बाद विधायक पहले से ही जांच का सामना कर रहा है जिसके बाद उसे विरोध प्रदर्शन, आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई और राजनीतिक दबाव का सामना करना पड़ा। नवीनतम आरोपों के बाद, राजनीतिक दलों, महिला अधिकार समूहों एवं नागरिक समाज संगठनों ने त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग तेज कर करते हुए पुलिस से विधायक का पता लगाने और उसे कानून के दायरे में लाने का अनुरोध किया है।

इस बीच, केरल पुलिस फरार नेता का पता लगाने के अपने प्रयासों के अंतर्गत आवागमन स्थानों पर निगरानी जारी रखे हुए है और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर रही है।