जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले में 70 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
जिला रसद अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने रविवार को बताया कि जयपुर प्रथम द्वारा 11 और कार्यालय जिला रसद अधिकारी जयपुर द्वितीय द्वारा 59 उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र आठ सितम्बर से 30 सितम्बर तक सुबह साढ़े नौ बजे से सांय छह बजे तक संबंधित कार्यालय जिला रसद अधिकारी से प्राप्त किए जा सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के पश्चात् इन्हें 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक प्रत्येक कार्यालय समय में संबंधित कार्यालय में जमा करवाया जा सकेगा।