अजमेर। महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजना अन्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण करवाने के लिए ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों की जिला स्तर पर आवंटित पदों के लिए दैनिक मानदेय आधार पर एक वर्ष के लिए अस्थाई नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र जिला स्तर पर आगामी 16 अक्टूबर तक आमंत्रित किए जाएंगे।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि ब्लॉक संसाधन व्यक्ति की कुल संख्या 39 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली है। इसमें मानदेय 500 रूपये प्रति व्यक्ति प्रति दिवस एवं शैक्षणिक योग्यता सूचना प्रौद्योगिक अथवा कम्प्यूटर कार्य में दक्षता एवं आरकेसीएल द्वारा प्रमाणित कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आरएससीआईटी में स्नातक होने चाहिए। आयु 21 से 64 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि विज्ञप्ति का विस्तृत विवरण जिले की वेबसाइट https://www.ajmer.rajasthan.gov.in/home/dptHome पर अवलोेकन करें। आवेदन पत्र केवल ईमेल आईडी [email protected] पर आगामी 16 अक्टूबर तक मध्यरात्री 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।