बनेवडा बालिका स्‍कूल सीनियर सैकेंडरी में क्रमोन्नत, बालिकाओं को 9वीं में दिलाया प्रवेश

बाघसूरी। नसीराबाद के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाघसूरी के राजस्व गांम बनेवडा की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सीनियर सैकेंडरी में क्रमोन्नत होने से बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना पडेगा।

सोमवार को बाघसुरी राउमा विद्यालय पीईईओ सुभाषचन्द्र मीणा के आदेशानुसार बनेवडा संघर्ष समिति सदस्‍यों ने11 बालिकाओं की बाघसूरी स्‍कूल से टीसी कटवाकर नवक्रमोन्नत राबाउमा विद्यालय बनेवडा में कक्षा 9 में प्रवेश दिलाया।

बनेवडा संघर्ष समिति सदस्‍यों व अध्यापकों ने नवरात्र के शुभ अवसर पर नवप्रवेशित बालिकाओं का तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाकर स्कूल में प्रवेश कराया। समिति सदस्य गोविंद गुर्जर व जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि अगले सत्र जुलाई 2024 से स्‍कूल की सभी 12 कक्षाओं में बालिकाओ को प्रवेश दिलवाकर शिक्षण संचालन करवाया जाएगा| इस दौरान पीईईओ सुभाषचन्द्र मीणा, लेक्चरार श्रीराम मलिण्डा, महावीर प्रसाद रील, मुकेश कुमार, रामराज अन्य आदि मौजूद थे।