मोदी की सारी गारंटियां खोखली और वादे झूठे : रामचंद्र चौधरी

नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क
अजमेर/नसीराबाद। लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है उसे पूरा करती है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस का गारंटी शब्द चुरा लिया और कांग्रेस के तर्ज पर गारंटी देने लगे। चौधरी आज नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन से वादा किया था कि कालाधन वापस लाया जाएगा, दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, 15-15 लाख रुपए टैक्सपेयर्स के खाते में आएंगे, किसानों की आमदनी दोगुनी की जाएगी। हकीकत में इनमें से एक भी वादा मोदी पूरा नहीं कर पाए। उनकी सारी गारंटियां खोखली और वादे झूठे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि गारंटी देती हैं तो उसे पूरा भी करती है। आप ओपीएस देख लो या हर परिवार की महिला मुखिया को 1 लाख रुपए देने की गारंटी, कांग्रेस शासित राज्यों में यह पूरी भी की जा रही हैं।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि भाजपा जनता को धर्म के नाम पर, झूठे वादे करके ध्यान बंटाकर बरगलाती है, लेकिन चुनना उसे है जो जनता के लिए काम करे और अजमेर जिले की तरक्की कर सके।

पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार चिरंजीवी योजना लाई थी, लाखों परिवारों ने इसका लाभ उठाया। अब 25 लाख का मुफ्त इलाज कराने वाली इस योजना को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। वर्तमान में लागू की गई आयुष्मान भारत योजना में सिर्फ 5 लाख तक का इलाज करने की व्यवस्था की है। इस योजना में इतनी पेचीदगी है कि आम जनता जरूरत पडने पर ईलाज से वंचित हो रही है। किसी को कोई इलाज के लिए जमीन बेचनी पड़ रही है तो कोई कर्ज ले रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस सिलेंडर के दाम बहुत ज्यादा हैं। जीएसटी लगाकर खेती में काम आने वाली वस्तुएं महंगी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आते हैं तो मोदीजी को जनता परेशान नजर आती है। सिलेंडर की राशि कम कर राहत का झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। सेना में रोजगार के नाम पर अग्निवीर योजना लाए हैं, जो देश के प्रति समर्पित नौजवानों के साथ खिलवाड़ है।

रामचंद्र चौधरी ने इन ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से साधा संपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने आज नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की श्रीनगर पंचायत समिति के फारकिया, कानाखेडी, लवेरा, मोडी, गादेरी, आशापुरा, ढाल, तिलाना, बेवन्जा, दिलवाडा, दिलवाडी, देराठु, भटियानी, झडवासा, न्यारा, बाघसुरी, बूबानिया, नान्दला, भवानीखेडा, राजोसी में व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में कई जगह कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों, काश्तकारों व दूध उत्पादकों ने माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। चौधरी के साथ जनसंपर्क के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संपत सिंह राठौड़, ओंकार गुर्जर, जसराज गुर्जर, कल्याण जाट, जयशंकर चौधरी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा को लेकर कांग्रेस खेमे में उल्लास