बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और सगे छोटे भाई को गिरफ्तार किया है। आपस में प्रेम प्रसंग के चलते आरोपियों ने युवक को कई बार शराब पिलाने के बाद पत्थर मारे, कार से घसीटा और आखिर में नहर में फेंक दिया।
राजपुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आयुष अलावा ने बताया कि अजय पवार (21) की हत्या के मामले में उसकी पत्नी छाया (19) और सगे भाई सुमित (18) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि 20 सितंबर की सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के खड़खल के समीप इंदिरा सागर नहर में एक शव मिला थी। इस पर कई स्थानों पर चोट के निशान मिलने पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ की गई। मृतक की शिनाख्त खड़कल निवासी अजय पवार के रूप में हुई।
पुलिस को उसके सगे भाई सुमित की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे इंदौर से बुलाकर पूछताछ की गई। उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके और बड़े भाई अजय की पत्नी छाया के बीच प्रेम संबंध होने के चलते यह घटनाक्रम किया है।
उन्होंने बताया कि अजय और सुमित दोनों पिता के साथ ठेकेदारी का काम करते हैं। 29 अप्रैल 2025 को अजय की शादी इंदौर की छाया से हुई थी। इसी बीच सुमित और छाया के बीच प्रेम प्रसंग हो गए।
आरोपी ने बताया कि 10 दिन पूर्व उनके प्रेम संबंधों का पता चलने पर अजय और छाया को राजपुर के खड़कल भेज दिया गया था। सुमित को यह बात ठीक नहीं लगी और उसने अजय को रास्ते से हटाने की साजिश रची।