अजमेर। भारत विकास परिषद, अजमेर मुख्य शाखा की ओर से पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए “लहरिया तीज उत्सव” का रंगारंग आयोजन वैशाली नगर स्थित केशव पार्क में किया गया। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच राजस्थानी लोक संस्कृति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम ने एक अद्भुत सौंदर्य और उत्सवधर्मिता का वातावरण रचा।
इस अवसर पर परिषद की लगभग 50 महिला सदस्यों ने पारंपरिक लहरिया परिधानों में सजी-धजी होकर उत्सव में भाग लिया।
कार्यक्रम में राजस्थानी गीतों पर लोक नृत्य, गवरी, सामूहिक घूमर, मेहंदी सज्जा, व कुटुंब प्रबोधन के रोचक किस्सों के आदान-प्रदान ने महिलाओं को आत्मीयता से जोड़ा। सावन और तीज पर आधारित गेम्स का आयोजन भारती कुमावत और सविता अग्रवाल के संयोजन में हुआ, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परिषद की सदस्य बीना सांखला द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
महिला सहभागिता संयोजक राजेश गाबा द्वारा ने कहा कि राष्ट्र की आत्मा हमारे पारंपरिक मूल्यों में बसती है, और ऐसे आयोजन हमारे सांस्कृतिक कुटुंब को सशक्त बनाते हैं।सांस्कृतिक उत्सव के साथ-साथ भारत विकास परिषद की संस्कार, सेवा, सहयोग, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की मूल विचारधारा को जीवंत करते हुए यह आयोजन नारी शक्ति, परिवार चेतना और लोकसंस्कृति के सुंदर समागम के रूप में साकार हुआ।
इस अवसर पर परिषद की सक्रिय सदस्याएं सुमन कंवर, प्रतिभा गोयल, शिमला बंसल, ऊषा बंसल, नमिता सेठ, अनीता अग्रवाल, मीनाक्षी गोयल, रेनू सारस्वत, रेनू माथुर, पुष्पा अग्रवाल, राजरानी अग्रवाल, अर्पिता गोयल और अनीता गोयल आदि उपस्थित रहीं। सभी की सहभागिता से यह उत्सव यादगार बना।
भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा की ओर से यह तीज उत्सव न केवल सांस्कृतिक उत्सव रहा, बल्कि परिवार व समाज में भारतीय मूल्यों की पुनर्स्थापना की दिशा में एक सुंदर पहल भी सिद्ध हुआ।