सबसे पीछे वाले व्यक्ति का उत्थान ही रामराज्य : वासुदेव देवनानी

भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा के चुनाव संपन्न
अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत में राम राज्य लाने के लिए जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जो लोग सबसे पीछे हैं उन्हें आगे लाना होगा। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी कार्यों द्वारा तेजी से राष्ट्र का विकास संभव है तथा इस दिशा में भारत विकास परिषद द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण और महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण का कार्य स्वरोजगार की दिशा में सराहनीय प्रयास है।

वासुदेव देवनानी ने विशाल नगर स्थित भारत विकास परिषद भवन में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के हर कार्य में डबल इंजन की सरकार का सहयोग मिलेगा तथा जल्द ही इसके आशातीत परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि विशाल नगर में परिषद भवन तक सड़क निर्माण का कार्य भी शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। इससे पूर्व शाखा अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल शहर समन्वयक डॉक्टर सुरेश गाबा, सुरेश चंद गोयल तथा प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा परिषद की ओर से वासुदेव देवनानी का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने मकर संक्रांति की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मकर संक्रांति का वैज्ञानिक आध्यात्मिक धार्मिक और भौगोलिक महत्व है तथा इस अवसर पर दान करने का विशेष महत्व है। अनिल गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। परिषद सदस्य रेनु सारस्वत में देहदान की घोषणा की तथा विकास मित्र के लिए सहयोग राशि वित्त सचिव राजकुमार गोयल को भेंट की।

परिषद के वार्षिक चुनाव संपन्न

परिषद की साधारण सभा में वार्षिक चुनाव भी संपन्न हुए। आगामी सत्र के लिए केजी गोयल अध्यक्ष, राजकुमार गोयल सचिव पद तथा लक्ष्मी नारायण बंसल वित्त सचिव निर्वाचित घोषित हुए। पर्यवेक्षक के रूप में आए रामचंद्र शर्मा ने नवनिर्वाचित दायित्वधारियों को बधाई दी। इस अवसर पर 7 नए सदस्यों ने परिषद की सदस्यता स्वीकार कर शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने किया।