कोटड़ी में बालिका की रेप के बाद भट्टी में जलाकर हत्या मामले में धरना समाप्त

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले को लेकर थाने के बाहर चल रहा सर्व समाज के लोगों का धरना सहमति बन जाने के बाद रविवार रात समाप्त हो गया।

प्रशासन और समाज के लोगों के सहयोग से 53 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने एवं मामले में 15 दिन में चालान पेश कर देने की बात पर सहमति बन जाने के बाद धरना समाप्त हो गया। हालांकि एक पक्ष के कुछ लोगों ने इस पर असहमति भी जताई।

इससे पहले सवाईभोज महंत सुरेश दास की पहल पर बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर कोटडी पहुंचे इसके बाद गुर्जर नेता विजय बैंसला एवं रामप्रसाद धाभाई, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू एवं अन्य लोगों के साथ हुई बातचीत के बाद यह सहमति बनी। बाद में धरना समाप्ति की घोषणा की गई।

उल्लेखनीय है कि हाल में कोटड़ी क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर कोयले की भट्टी में डालकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।