पुलिसकर्मी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के मामले में 4 अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ की मदनगंज थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी एवं परिजनों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के मामले में मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

किशनगढ़ में पुलिस कांस्टेबल पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करने वाला दबंगाई पार्षद सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी ने कानून व्यवस्था की लाज रख ली। सरकारी स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण पर हुए खूनी संघर्ष पर मदनगंज थाना पुलिस की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई।

घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाला पार्षद मनीष खंगारोत सहित चार आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनमें राजारेडी निवासी बलवीर सिंह, प्रहलाद सिंह और शंकर सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

पीड़ित पुलिस कांस्टेबल के पुत्र चंदनसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें खूनी संघर्ष में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी रूपसिंह के सिर में गंभीर चोट के चलते जिंदगी और मौत से जंग लड़ने की बात कही गई। मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में जानलेवा हमले में बाकी फरार आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।