बिठूड़ा पीरान : गौतमऋषि महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा का आगाज

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती बिठूड़ा पीरान गांव में प्रस्तावित श्री गौतमऋषि महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलशयात्रा से आगाज हुआ जो गांव के पिचके से विभिन्न मार्गों से गुजरती हुए मंदिर पहुंची। एक जून को मंदिर में गौतमऋषि महादेव बिराजमान होंगे।

दरअसल,बिठूड़ा पीरान निवासी घीसूलाल लोढ़ा पूर्व में बिठूडा पीरान के मीणा समाज ने दानदाता घीसूलाल लोढ़ा के पिता छोगमल एवं माता रूपीदेवी से भेंटकर मंदिर निर्माण की मांग की। घीसूलाल ने दिशावर में गाढे पसीने की कमाई कर मंदिर का निर्माण करवाकर ने श्री गौतमऋषि महादेव मंदिर एवं वाटिका का निर्माण करवाया।

इसके बाद प्रतिष्ठा का आयोजन करवाने का निर्णय किया। 31मई को सुबह कलश यात्रा निकाली। शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में कलाकार कन्हैयालाल एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुतियां दीं। वही, हास्य कलाकार जगिया पींटिया भी अपनी हंसी से लोट पोट कर दिया।

एक जून को मंदिर की प्रतिष्ठा होेगी। प्रतिष्ठा को लेकर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। मंदिर को आकर्षण फूलों एवं तोरणद्वारों से सजाया गया है। गांव में इस आयोजन को लेकर मीणा समाज के ग्यारह परगना एवं बिठूडा पीरान मीणा समाज में काफी उत्साह दिखने लगा है।मंदिर निर्माणकर्त्ता घीसूलाल लोढ़ा दंपती ने मंदिर में हवन में आहुतियां दी। मंदिर मे मंत्रोच्चारण से माहौल गूंजायमान हो उठा।

प्रतिष्ठा को लेकर इनको दिया न्यौता

प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़,जिला कलक्टर नमित मेहता, पीसीसी सचिव भूराराम सीरवी,सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, मारवाड़ जक्शंन विधायक खुशवीरसिंह, सुमेरपुर सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष सुमेरसिंह, जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, अनोपपुरा सरपंच एवं पीरोसा गोपालसिंह, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, शिशुपालसिंह निम्बाड़ा, शोभा सोलंकी सहित अन्य अतिथियों को न्यौता दिया है।