जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अगुवाई में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना का मनोबल बढ़ाने और सम्मान में गुरुवार को राजधानी जयपुर में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली।
यह तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से शुरु हुई और न्यू गेट, बापू बाजार, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार और जामा मस्जिद प्रमुख स्थानों पर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी चौपड़ तक निकाली गई इस यात्रा में शर्मा और राठौड़ के अलावा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत तथा अन्य कई नेता एवं भाजपा कार्यकर्ता और हर वर्ग, हर समुदाय तथा हर उम्र के लोग देश प्रेम की भावना के साथ नजर आए।
तिरंगा यात्रा में भीड़ उमड़ पड़ी और तिरंगा हाथ में लहराते हुए लोग यात्रा में चल रहे थे और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर उनमें जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा था। इस दौरान लोगों में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश दिखा और हिन्दुस्तान जिंदाबाद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट नजर आए।
ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने और आतंकवाद को पनाह देने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले कुशल नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सेना के प्रति आभार जताया गया।
यात्रा में शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की जनता के मन में उठे ज्वार को शांति दी है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने आतंकवाद के अड्डों पर जिस वीरता से प्रहार किया है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा। उन्होंने मोदी और उनकी कैबिनेट को ऑपरेशन सिंदूर के साहसिक निर्णय के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह नया भारत है जो न सिर्फ़ सहता है बल्कि उचित समय पर करारा जवाब देना भी जानता है। यह तिरंगा यात्रा सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के साथ शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि और हम सबका एकजुट संकल्प भी हैं।
इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि सभी में राष्ट्रभक्ति का जज्बा होना चाहिए, चाहे पक्ष हो या विपक्ष। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का कारखाना बन गया है। इसलिए सेना ने पाकिस्तान का इलाज किया हैं। अगर अब कोई और घटना हुई तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा और हिमाकत करने वाले को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।